अगर आप SSC, Bank, UPSC, Railway, या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो Static GK एक ऐसा सेक्शन है, जो कम समय में ज्यादा स्कोर देने का मौका देता है।आज के इस लेख में हम लेकर आए हैं Static GK Mock Test PYQ Series Part-4, जो आपके परीक्षा की तैयारी को और भी मजबूत बनाएगा। इस लेख में हमने Previous Year Questions (PYQs) को शामिल किया है, जो बार-बार पूछे गए हैं और भविष्य में भी महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
Static GK Mock Test PYQ Series
Q ➤ भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है
Q ➤ भारत की स्थल सीमा से कौन-से देश लगे हैं
Q ➤ भारत की जल सीमा किन देशों से मिलती है
Q ➤ कर्क रेखा किन राज्यों से होकर गुजरती है
Q ➤ भारत की मुख्य भूमि की दक्षिणी सीमा कितने अक्षांश है
Q ➤ भारत का मानक समय कहाँ से लिया गया है
Q ➤ भारत के मानक समय और ग्रीनविच समय में कितना अन्तर है
Q ➤ भूमध्य रेखा से भारत के दक्षिण छोर की दूरी कितनी है
Q ➤ भारत की स्थल सीमा की लंबाई कितनी है
Q ➤ भारत की मुख्य भूमि की तटरेखा की लंबाई कितनी है
Q ➤ भारत की कुल तटरेखा की लंबाई (द्वीप समूहों सहितद्ध कितनी है
Q ➤ संपूर्ण भारत के कितने % भाग पर पर्वत व पहाड़ियों का विस्तार है
Q ➤ संपूर्ण भारत के कितने क्षेत्रफल पर मैदानी विस्तार है
Q ➤ भारत में समुद्र तटरेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है
Q ➤ किस राज्य की समुद्र तटरेखा सबसे लंबी है
Q ➤ कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर जाती है
Q ➤ भूमध्य रेखा के निकट कौन-सा स्थान है
Q ➤ इंदिरा प्वाइंट कहाँ स्थित है
Q ➤ किस राज्य की समुद्र तटरेखा सबसे छोटी है
Q ➤ भारत की स्थल सीमा किस देश के साथ सबसे ज्यादा है
Q ➤ भारत का कौन-सा भू-आकृतिक भाग प्राचीन है
Q ➤ भारत के पूर्वी समुद्र तट को किस नाम से जाना जाता है
Q ➤ कोंकण तट कहाँ से यहाँ तक स्थित है
Q ➤ लक्षद्वीप समूह के द्वीपों की उत्पत्ति किसके द्वारा हुई
Q ➤ न्यू मूर द्वीप कहाँ स्थित है
Q ➤ कौन-सा द्वीप भारत और श्रीलंका के बीच में स्थित है
Q ➤ लक्षद्वीप समूह के कुल द्वीपों की संख्या कितनी है
Q ➤ लक्षद्वीप समूह में कुल कितने द्वीपों पर मानव का वास है
Q ➤ भारत के किस स्थान को ‘सफेद पानी’ के नाम से जाना जाता है
Q ➤ जम्मू-कश्मीर का वह हिस्सा जो चीन के अधिकार में है, क्या कहलाता है
Q ➤ भारत में शीत मरूस्थल कौन-सा है
Q ➤ भारत की देशांतर स्थिति क्या है
Q ➤ भारत में कितने केंद्रशासित प्रदेश हैं
Q ➤ किस देश के साथ न्यू मूर द्वीप के कारण भारत का विवाद है
Q ➤ भारत किस गोर्ला में स्थित है
Q ➤ केंद्रशासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच में स्थित है
Q ➤ किस राज्य को पहले NEFA के नाम से जाना जाता था
मैं आशा करता हूं कि इस लेख आपके लिए फायदेमंद रही होगी। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आए। तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर किसी क्वेश्चन का आंसर आपको पूछना है।
तो भी हमें कमेंट जरुर करें। अनेक सुविधा के लिए आप हमारे टेलीग्राम व व्हाट्सएप चैनल को जरूर ज्वॉइन करें। अगर इस लेख में जो जानकारी दी है। वह अच्छी लगी हो। तो इस पोस्ट को five star जरूर देकर जाएं सबसे ऊपर की तरफ धन्यवाद।