CA Quiz :22January, 2025

SSC EXAM 24|7
0
करेंट अफेयर्स में आपका स्वागत है। यहाँ हम बैंक, रेलवे, SSC, UPSC और टीचिंग जैसी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षाउपयोगी करेंट अफेयर्स लेकर आये हैं। जो नवीनतम वैश्विक समाचारों और करंट अफेयर्स से अपडेट रहने के लिए बहुत ही जरूरी है। हमें भारत की सबसे प्रतिष्ठित करेंट अफेयर्स वेबसाइटों में से एक होने पर गर्व है, जो लम्बे समय से अपने विद्यार्थियों को जीए और करेंट सेक्शन अच्छे मार्क्स लेकर आने में मदद करती है✊


अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो नीचे दिए गए ग्रुप कोई Join कर ले 👇

Whatsapp Group Join Now
Telegram Channel Join Now



महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स Quiz

1➤ हाल ही में ‘जातिगत जनगणना’ शुरू करने वाला भारत का दूसरा राज्य कौन बना है? / Recently, which is the second state in India to start caste-based census?
(A) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
(B) असम / Assam
(C) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
(D) झारखंड / Jharkhand

=> Ans: (C) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

2➤ हाल ही में किसने अगले पांच वर्षों के लिए IPL की ‘टाइटल स्पांसरशिप’ हासिल की है? / Who recently acquired IPL's title sponsorship for the next five years?
(A) रिलायंस इंडस्ट्रीज / Reliance Industries
(B) टाटा ग्रुप / Tata Group
(C) अदाणी ग्रुप / Adani Group
(D) महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड / Mahindra & Mahindra Limited

=> Ans: (B) टाटा ग्रुप / Tata Group

3➤ हाल ही में शिलांग में 11वीं ‘उत्तर पूर्वी अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र’ (NESAC) की बैठक शुरू हुई है? / Where was the 11th NESAC meeting recently held?
(A) अहमदाबाद / Ahmedabad
(B) नई दिल्ली / New Delhi
(C) ग्वालियर / Gwalior
(D) शिलांग / Shillong

=> Ans: (D) शिलांग / Shillong

4➤ हाल ही में किसने ‘47वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले’ का उद्घाटन किया है? / Who inaugurated the 47th International Kolkata Book Fair recently?
(A) डॉ. सी. वी. आनंद बोस / Dr. C.V. Ananda Bose
(B) ममता बनर्जी / Mamata Banerjee
(C) बिमान बनर्जी / Biman Banerjee
(D) बाबुल सुप्रियो / Babul Supriyo

=> Ans: (B) ममता बनर्जी / Mamata Banerjee

5➤ हाल ही में किसे ‘पेप्सिको इंडिया’ का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है? / Who has been appointed as the new CEO of PepsiCo India recently?
(A) शांतनु झा / Shantanu Jha
(B) जागृत कोटेजा / Jaagrit Koteja
(C) दलजीत सिंह चौधरी / Daljit Singh Choudhary
(D) पी संतोष / P. Santosh

=> Ans: (B) जागृत कोटेजा / Jaagrit Koteja

6➤ 1 फरवरी को केंद्रीय बजट कौन पेश करेगा? / Who will present the Union Budget on 1st February?
(A) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
(B) जयंत सिंह चौधरी / Jayant Singh Chaudhary
(C) पीयूष गोयल / Piyush Goyal
(D) निर्मला सीतारमण / Nirmala Sitharaman

=> Ans: (D) निर्मला सीतारमण / Nirmala Sitharaman

7➤ राष्ट्रीय युवा दिवस पर क्या मनाया गया? / What was celebrated on National Youth Day?
(A) खेल दिवस / Sports Day
(B) सौर ऊर्जा दिवस / Solar Energy Day
(C) विभिन्न कार्यक्रम / Various Programs
(D) बजट दिवस / Budget Day

=> Ans: (C) विभिन्न कार्यक्रम / Various Programs

8➤ भारतीय रेलवे ने नया सौर ऊर्जा संयंत्र कहां स्थापित किया है? / Where has Indian Railways set up a new solar power plant?
(A) नई दिल्ली / New Delhi
(B) मुंबई / Mumbai
(C) जयपुर / Jaipur
(D) कानपुर / Kanpur

=> Ans: (D) कानपुर / Kanpur

9➤ बाल एवं ऊन में सामान्यतः पाए जाने वाला प्रोटीन है- / The protein commonly found in hair and wool is-
(A) केराटिन / Keratin
(B) जेलाटिन / Gelatin
(C) कोलेजेन / Collagen
(D) ग्लूटेन / Gluten

=> Ans: (A) केराटिन / Keratin

10➤ भारतीय रेलवे ने निम्नलिखित में से किस यंत्र को शीत ऋतु में कोहरे से निपटने के लिए विकसित किया है? / Which device has Indian Railways developed to tackle fog in the winter season?
(A) त्रिलोचन / Trilochan
(B) हीरो / Hero
(C) त्रिनेत्र / Trinetra
(D) नाइट विजन / Night Vision

=> Ans: (C) त्रिनेत्र / Trinetra

11➤ भगत सिंह को निम्नलिखित में से किस मामले में फांसी दी गई थी? / In which case was Bhagat Singh hanged?
(A) सेंट्रल असेंबली बम कांड / Central Assembly Bomb Case
(B) लाहौर षड़यंत्र केस / Lahore Conspiracy Case
(C) काकोरी कांड / Kakori Conspiracy
(D) डलहौजी स्क्वायर बम कांड / Dalhousie Square Bomb Case

=> Ans: (B) लाहौर षड़यंत्र केस / Lahore Conspiracy Case

12➤ "A thing of beauty is a joy forever" यह प्रसिद्ध वाक्य किसने लिखा था? / Who wrote the famous line "A thing of beauty is a joy forever"?
(A) जॉन कीट्स / John Keats
(B) वी.एस. नाइपॉल / V.S. Naipaul
(C) सर रिचर्ड बर्टन / Sir Richard Burton
(D) लैरी कॉलिन्स / Larry Collins

=> Ans: (A) जॉन कीट्स / John Keats

13➤ पृथ्वी के अपने वायुमंडल का कारण है? / What causes the Earth's atmosphere?
(A) वायु / Air
(B) बादल / Clouds
(C) गुरुत्वाकर्षण शक्ति / Gravitational Force
(D) पृथ्वी का घूर्णन / Earth's Rotation

=> Ans: (C) गुरुत्वाकर्षण शक्ति / Gravitational Force

Conclusion : –
मैं आशा करता हूं कि इस लेख आपके लिए फायदेमंद रही होगी। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आए। तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर किसी क्वेश्चन का आंसर आपको पूछना है।
तो भी हमें कमेंट जरुर करें। अनेक सुविधा के लिए आप हमारे टेलीग्राम व व्हाट्सएप चैनल को जरूर ज्वॉइन करें। अगर इस लेख में जो जानकारी दी है। वह अच्छी लगी हो। तो इस पोस्ट को five star जरूर देकर जाएं सबसे ऊपर की तरफ धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top