अगर आप SSC, Bank, UPSC, Railway, या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो Static GK एक ऐसा सेक्शन है, जो कम समय में ज्यादा स्कोर देने का मौका देता है।आज के इस लेख में हम लेकर आए हैं Static GK Mock Test PYQ Series Part-2, जो आपके परीक्षा की तैयारी को और भी मजबूत बनाएगा। इस लेख में हमने Previous Year Questions (PYQs) को शामिल किया है, जो बार-बार पूछे गए हैं और भविष्य में भी महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
Static GK Mock Test PYQ Series
1➤ संविधान की द्वितीय अनुसूची का संबंध किससे है?
Asked in UPSC 2019, State PSC 2020
(A) नए राज्यों के निर्माण से
(B) महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से
(C) संसद से
(D) राष्ट्रपति चुनाव से
2➤ किस अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है?
Asked in SSC CGL 2021, RRB NTPC 2018
(A) सातवीं
(B) छठी
(C) आठवीं
(D) पहली
3➤ दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण किस अनुसूची में है?
Asked in UPSC 2022, State PSC 2021
(A) दूसरी
(B) तीसरी
(C) नवीं
(D) दसवीं
4➤ किस राज्य में संविधान की छठी अनुसूची लागू नहीं होता है?
Asked in State PSC 2020, UPSC 2018
(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) नागालैंड
(D) मेघालय
5➤ किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलित किया गया है?
Asked in UPSC 2021, SSC CGL 2019
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र
6➤ भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची राज्य में नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है?
Asked in UPSC 2020, State PSC 2019
(A) तीसरी
(B) पहली
(C) चौथी
(D) सातवीं
7➤ किस संशोधन द्वारा भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुई?
Asked in SSC 2018, UPSC 2017
(A) द्वितीय संशोधन
(B) तृतीय संशोधन
(C) चतुर्थ संशोधन
(D) प्रथम संशोधन
8➤ किस Article के अंतर्गत उपराष्ट्रपति पद की व्यवस्था की गई है?
Asked in UPSC 2021, State PSC 2022
(A) Article - 61
(B) Article - 63
(C) Article - 65
(D) Article - 67
9➤ वित्तीय आपात की घोषणा किस Article के अंतर्गत होती है?
Asked in UPSC 2020, SSC 2019
(A) Article - 352
(B) Article - 356
(C) Article - 360
(D) Article - 370
10➤ राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का गठन किस Article के अंतर्गत किया जाता है?
Asked in UPSC 2022, State PSC 2020
(A) Article - 340
(B) Article - 341
(C) Article - 257
(D) Article - 340(क)
11➤ किस अनुसूची में केंद्र व राज्यों के बीच शक्तियों के बंटवारे का वर्णन किया है?
Asked in UPSC 2019, SSC CGL 2018
(A) द्वितीय अनुसूची में
(B) चौथी अनुसूची में
(C) सातवीं अनुसूची में
(D) आठवीं अनुसूची में
12➤ समवर्ती सूची किस राज्य में संबंधित नहीं है?
Asked in State PSC 2020, UPSC 2018
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) त्रिपुरा
(C) बिहार (D) जम्मू-कश्मीर
13➤ संविधान लागू होने के समय समवर्ती सूची में कितने विषय थे?
Asked in UPSC 2017, SSC CGL 2019
(A) 49 विषय
(B) 47 विषय
(C) 51 विषय
(D) 54 विषय
14➤ मूलतः राज्य सूची में कितने विषय हैं?
Asked in State PSC 2021, UPSC 2018
(A) 66 विषय
(B) 67 विषय
(C) 69 विषय
(D) 71 विषय
15➤ मूलतः संघ सूची में कितने विषय हैं?
Asked in UPSC 2019, SSC CGL 2020
(A) 99 विषय
(B) 97 विषय
(C) 101 विषय
(D) 98 विषय