GK Questions: Static GK Mock Test PYQ Series Part - 1 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

SSC EXAM 24|7
0
प्रिय छात्रों,
अगर आप SSC, Bank, UPSC, Railway, या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो Static GK एक ऐसा सेक्शन है, जो कम समय में ज्यादा स्कोर देने का मौका देता है।आज के इस लेख में हम लेकर आए हैं Static GK Mock Test PYQ Series Part-1, जो आपके परीक्षा की तैयारी को और भी मजबूत बनाएगा। इस लेख में हमने Previous Year Questions (PYQs) को शामिल किया है, जो बार-बार पूछे गए हैं और भविष्य में भी महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

कोई भी प्रश्न में अगर आपको समस्या हो या फिर आपसे वो प्रश्न नहीं बन पाय तो उसका Screen shot लेकर Whatsapp Group में हमे भेज सकते है।

अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो नीचे दिए गए ग्रुप कोई Join कर ले 👇

Whatsapp Group Join Now
Telegram Channel Join Now


टेस्ट देने के लिए Start The Quiz पर क्लिक करें 👇

Static GK Mock Test PYQ Series

1➤ हॉर्नबिल उत्सव भारत के किस राज्य से संबंधित है?
SSC CGL 2021
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) नागालैंड
(D) बिहार

=> Ans: (C) नागालैंड

2➤ डॉ. एन. राजम किस वाद्य यन्त्र के वादक के रूप में विख्यात हैं?
UPSC 2020
(A) वीणा
(B) गिटार
(C) वायलिन
(D) बांसुरी

=> Ans: (C) वायलिन

3➤ निम्नलिखित में से कौन एक प्रसिद्ध भारतीय नृत्य निर्देशक थीं?
SSC MTS 2019
(A) काजोल
(B) सरोज खान
(C) श्रेया घोषाल
(D) माधुरी दीक्षित

=> Ans: (B) सरोज खान

4➤ भरतनाट्यम हेतु पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रथम ट्रांसजेंडर कौन है?
UPSC 2021

(A) बिशेश हुइरेम
(B) नर्तकी नटराज
(C) साधना मिश्रा
(D) श्रुति सीतारा

=> Ans: (B) नर्तकी नटराज

5➤ असम और अधिकांश प्रायद्वीपीय राज्यों में जनसंख्या घनत्व कितना है?
SSC CHSL 2022
(A) अधिक से बहुत अधिक
(B) बहुत कम
(C) मध्यम से अधिक
(D) मध्यम

=> Ans: (D) मध्यम

6➤ ‘Unfinished: A Memoir” किसकी आत्मकथा है?
SSC CPO 2021
(A) प्रियंका चोपड़ा जोनस
(B) दीपिका पादुकोण
(C) करीना कपूर
(D) आलिया भट्ट

=> Ans: (A) प्रियंका चोपड़ा जोनस

7➤ नोंगक्रेम नृत्य उत्सव भारत के किस राज्य में मनाया जाता है?
SSC CGL 2018
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) मेघालय

=> Ans: (D) मेघालय

8➤ तंजौर बालासरस्वती किस शास्त्रीय नृत्य के लिए जाने जाती थीं?
UPSC 2020
(A) बिहू
(B) मणिपुरी
(C) भरतनाट्यम
(D) ओडिसी

=> Ans: (C) भरतनाट्यम

9➤ फ्रीडम इन एक्जाइल किसकी आत्मकथा है?
UPSC 2019
(A) नेल्सन मंडेला
(B) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(C) महात्मा गांधी
(D) दलाई लामा

=> Ans: (D) दलाई लामा

10➤ असम में वार्षिक फसल होने पर कौन सा त्योहार मनाया जाता है?
SSC GD 2021
(A) माघ बिहू
(B) मकरविलक्कु
(C) लोहड़ी
(D) पोंगल

=> Ans: (A) माघ बिहू

11➤ किस नृत्य को गोटीपुआ नृत्य के नाम से जाना जाता है?
UPSC 2020
(A) गरबा
(B) बंध नृत्य
(C) भांगड़ा
(D) लावणी

=> Ans: (B) बंध नृत्य

12➤ 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में कुल प्रजनन दर (एक अनुमानित सीमा) क्या है?
UPSC 2018
(A) 3.1 – 3.9
(B) 2.1 – 2.9
(C) 5.1 – 5.9
(D) 4.1 – 4.9

=> Ans: (B) 2.1 – 2.9

13➤ मोहिनीअट्टम किस भारतीय राज्य की शास्त्रीय नृत्य शैली है?
SSC CGL 2020
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) असम

=> Ans: (C) केरल

14➤ निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध सितार वादक हैं?
SSC CHSL 2022
(A) उस्ताद रहमान खान
(B) किशन महाराज
(C) अली अहमद हुसैन
(D) अनुष्का शंकर

=> Ans: (D) अनुष्का शंकर

15➤ भारत के इनमें से किस राज्य ने जिला निवेश संवर्धन एजेंसियों (DIPA) की स्थापना की है?
UPSC 2022

(A) कर्नाटक
(B) ओडिशा
(C) हरियाणा
(D) पश्चिम बंगाल

=> Ans: (B) ओडिशा

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top