अगर आप SSC, Bank, UPSC, Railway, या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो Static GK एक ऐसा सेक्शन है, जो कम समय में ज्यादा स्कोर देने का मौका देता है।आज के इस लेख में हम लेकर आए हैं Static GK Mock Test PYQ Series Part-12, जो आपके परीक्षा की तैयारी को और भी मजबूत बनाएगा। इस लेख में हमने Previous Year Questions (PYQs) को शामिल किया है, जो बार-बार पूछे गए हैं और भविष्य में भी महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
✅GK Previous Year Questions✅
Q ➤ 1. भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति कौन - सी है ?
Q ➤ 2. कोलकाता किस नदी के किनारे स्थित है ?
Q ➤ 3. ‘पौधों में जीवन होता है’ यह किस भारतीय वैज्ञानिक ने बताया था ?
Q ➤ 4. मनुष्य के शरीर में कितने गुणसूत्र होते हैं ?
Q ➤ 5. ‘डबल फाल्ट’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?
Q ➤ 6. भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरु हुआ ?
Q ➤ 7. जब सहायक गठबंधन शुरू किया गया था तो गवर्नर जनरल कौन था ?
Q ➤ 8. वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है ?
Q ➤ 9. अग्नि- II मिसाइल किस प्रकार की मिसाइल है ?
Q ➤ 10. ‘शहीद-ए-आजम’ के नाम से कौन जाने जाते हैं ?
Q ➤ 11. किसने वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम पारित किया ?
Q ➤ 12. भारत का एकमात्र "सक्रिय ज्वालामुखी" कौन सा है ?
Q ➤ 13. संयुक्त राष्ट्र के ध्वज पर जैतून की शाखाओं का प्रतीक क्या है ?
Q ➤ 14. भारत के पहले और एकमात्र रेलवे विश्वविद्यालय का नाम क्या है ?
Q ➤ 15. ‘रामचरितमानस’ किसने लिखी ?
Q ➤ 16. भारत में पहली बार जनगणना कब हुई ?
Q ➤ 17. यूएनओ ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब पारित किया ?
Q ➤ 18. बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था ?
मैं आशा करता हूं कि इस लेख आपके लिए फायदेमंद रही होगी। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आए। तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर किसी क्वेश्चन का आंसर आपको पूछना है।
तो भी हमें कमेंट जरुर करें। अनेक सुविधा के लिए आप हमारे टेलीग्राम व व्हाट्सएप चैनल को जरूर ज्वॉइन करें। अगर इस लेख में जो जानकारी दी है। वह अच्छी लगी हो। तो इस पोस्ट को five star जरूर देकर जाएं सबसे ऊपर की तरफ धन्यवाद।