SSC & UPSC Prev Year GK Question Mock Test Part 1

SSC EXAM 24|7
0

अगर आप SSC CGL, CHSL, UPSC, रेलवे, बैंकिंग, या अन्य सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो सामान्य ज्ञान (General Knowledge - GK) का मजबूत होना बेहद जरूरी है। हर परीक्षा में GK सेक्शन में से कुछ सवाल पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों (Previous Year Papers) से पूछे जाते हैं, इसलिए इन प्रश्नों को हल करना आपकी सफलता की संभावना को बढ़ा सकता है।


कोई भी प्रश्न में अगर आपको समस्या हो या फिर आपसे वो प्रश्न नहीं बन पाय तो उसका Screen shot लेकर Whatsapp Group में हमे भेज सकते है।

अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो नीचे दिए गए ग्रुप कोई Join कर ले 👇

Whatsapp Group Join Now
Telegram Channel Join Now


टेस्ट देने के लिए Start The Quiz पर क्लिक करें 👇

GK Mock Test

1➤ निम्नलिखित में से कौन सा शब्द ‘भरतनाट्यम’ नृत्य शैली से संबंधित है?
SSC MTS 2022
(A) मंगलाचरण
(B) थिलाना
(C) बटुनृत्य
(D) धरिझाम

=> Ans: (B) थिलाना

2➤ एक ‘नट्टुवनार’ किस नृत्य गायन का आयोजन करता है?
Bank PO 2018
(A) कुचिपुड़ी
(B) कथक
(C) ओडिसी
(D) भरतनाट्यम

=> Ans: (D) भरतनाट्यम

3➤ Answer Q(3). निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य रूप, अपनी उत्पत्ति को प्राचीन नृत्य सादिर अट्टम से जोड़ता है?
SSC CGL 2021
(A) मोहिनीअट्टम
(B) कुचिपुड़ी
(C) भरतनाट्यम
(D) कथकली

=> Ans: (C) भरतनाट्यम

4➤ निम्न में से कौन सा ऐसा एक नृत्य है जो भाषण, माइम और शुद्ध नृत्य को जोड़ता है?
UPSC 2020 State PSC 2019
(A) कथकली
(B) भरतनाट्यम
(C) मोहिनीअट्टम
(D) कुचिपुड़ी

=> Ans: (D) कुचिपुड़ी

5➤ सिद्धेद्र योगी के प्रयासों ने किस नृत्य शैली को गौरवान्वित किया है?
State PSC 2019
(A) भरतनाट्यम
(B) मोहिनीअट्टम
(C) कुचिपुड़ी
(D) कथकली

=> Ans: (C) कुचिपुड़ी

6➤ कुचिपुड़ी नृत्य की शुरुआत भारत के किस राज्य में हुई थी?
SSC CHSL 2020
(A) कर्नाटक
(B) गुजरात
(C) आंध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

=> Ans: (C) आंध्र प्रदेश

7➤ कुचिपुड़ी नृत्य किस प्रकार के संगीत के साथ किया जाता है?
Bank Clerk 2017
(A) सम्मिश्रित
(B) कर्नाटिक
(C) जाज़
(D) हिंदुस्तानी

=> Ans: (B) कर्नाटिक

8➤ निम्नलिखित में से कौन सा एक नृत्य रूप है, जिसकी उत्पत्ति असम में हुई थी?
UPSC 2021
(A) सत्त्रिया नृत्य
(B) लावणी नृत्य
(C) गोटीपुआ नृत्य
(D) छाऊ नृत्य

=> Ans: (A) सत्त्रिया नृत्य

9➤ कथकली नृत्य ललित कला के कितने रूपों का सामंजस्यपूर्ण संयोजन है?
SSC MTS 2021
(A) चार रूपों का
(B) छह रूपों का
(C) पांच रूपों का
(D) सात रूपों का

=> Ans: (C) पांच रूपों का

10➤ ‘कलासम’ भारत के निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय नृत्य की एक नृत्य अनुक्रम है?
Bank PO 2019
(A) कथक
(B) कथकली
(C) भरतनाट्यम
(D) मणिपुरी

=> Ans: (B) कथकली

11➤ निम्नलिखित में से कौन-सी शास्त्रीय नृत्य शैली भगवान जगन्नाथ की पूजा से संबंधित है?
SSC CGL 2020
(A) ओड़िसी
(B) कथक
(C) सत्रीया
(D) भरतनाट्यम्

=> Ans: (A) ओड़िसी

12➤ निम्नलिखित में से किस भारतीय शास्त्रीय नृत्य को पूरा करने के लिए पखावज शब्दांश मुख्य रूप से उपयोग किए जाते हैं?
UPSC 2019
(A) मणिपुरी
(B) कथक
(C) ओडिसी
(D) कथकली

=> Ans: (C) ओडिसी

13➤ ‘मोक्ष’ भारत के निम्नलिखित शास्त्रीय नृत्य रूपों में से किससे संबंधित है?
SSC CHSL 2021
(A) ओडिसी
(B) सत्त्रिया
(C) भरतनाट्यम
(D) कथक

=> Ans: (A) ओडिसी

14➤ किस नृत्य के ठीक शुरू किए जाने से पहले सेवाकली (sevakali) नामक एक अभ्यास सत्र किया जाता था, जो एक मंदिर के परिसर में किया गया था?
State PSC 2020
(A) कथकली
(B) कथक
(C) ओडिसी
(D) कुचिपुड़ी

=> Ans: (A) कथकली

15➤ पुंग चोलम किस राज्य का लोक नृत्य है?
SSC MTS 2022
(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) मणिपुर
(D) कर्नाटक

=> Ans: (C) मणिपुर

16➤ निम्नलिखित में से किस राज्य में सत्रीया नृत्य शैली प्रसिद्ध है?
SSC CGL 2020
(A) असम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) तमिलनाडु

=> Ans: (A) असम

17➤ किस वर्ष में संगीत नाटक अकादमी द्वारा सत्रीया नृत्य को शास्त्रीय नृत्य के रूप में मान्यता दी गई थी?
UPSC 2019
(A) 1995
(B) 2000
(C) 2014
(D) 2006

=> Ans: (B) 2000

18➤ सत्रीया के एकांकी नाटक को क्या कहा जाता है?
State PSC 2021
(A) एकम नाट
(B) विशेषम नाट
(C) अनंत नाट
(D) अंकिया नाट

=> Ans: (D) अंकिया नाट

19➤ चाली, झुमुरा और नादु भंगी किस भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली से संबंधित हैं?
SSC CHSL 2021
(A) कथकली नृत्य
(B) सत्त्रिया नृत्य
(C) मणिपुरी नृत्य
(D) कुचिपुड़ी नृत्य

=> Ans: (B) सत्त्रिया नृत्य

20➤ किस शास्त्रीय नृत्य की दो परंपराएं हैं: एक है संकीर्तन (जो भक्ति पहलू है) और दूसरा है रास?
Bank PO 2020
(A) ओडिसी नृत्य
(B) सत्त्रिया नृत्य
(C) मणिपुरी नृत्य
(D) छऊ नृत्य

=> Ans: (C) मणिपुरी नृत्य

21➤ निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य मैतई लोगों के वैष्णव मत से जुड़ा हुआ है?
SSC MTS 2022
(A) कथक
(B) सत्त्रिया
(C) कुचिपुड़ी
(D) मणिपुरी

=> Ans: (D) मणिपुरी

22➤ किस शास्त्रीय नृत्य का शाब्दिक अर्थ ‘जादूगरनी का नृत्य’ है?
UPSC 2020
(A) कुचिपुड़ी
(B) मोहिनीअट्टम
(C) कथकली
(D) भरतनाट्यम

=> Ans: (B) मोहिनीअट्टम

23➤ निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य के प्रकार उत्तर भारत से संबंधित है?
Bank Clerk 2018
(A) कुचिपुड़ी
(B) ओडिसी
(C) मोहिनीअट्टम
(D) कथक

=> Ans: (D) कथक

24➤ निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय नृत्य शैली का संबंध हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत से है?
SSC CGL 2021
(A) कथक
(B) सत्रिया
(C) मोहिनीअट्टम
(D) कथकली

=> Ans: (A) कथक

25➤ ‘कथक’ शब्द की उत्पत्ति निम्नलिखित में से किस शब्द से हुई है? / From which word is the term 'Kathak' derived?
State PSC 2019
(A) कथा
(B) कथावाचक
(C) नृत्य मुद्रा
(D) घंटी

=> Ans: (A) कथा

26➤ तेवितिचियट्टम, नंगई नाटकम और दासियट्टम निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय नृत्य की शैली हैं?
SSC MTS 2021
(A) ओडिसी नृत्य
(B) कथकली नृत्य
(C) सत्रिया नृत्य
(D) मोहिनीअट्टम नृत्य

=> Ans: (D) मोहिनीअट्टम नृत्य

27➤ निम्नलिखित में से किस तत्कालीन रियासत का संबंध मुख्य रूप से कथक से था?
UPSC 2018
(A) त्रिपुरा
(B) अवध
(C) वडोदरा
(D) विजय नगर

=> Ans: (B) अवध

28➤ निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली से रायगढ़ घराना संबंधित है?
Bank PO 2019
(A) ओडिसी
(B) कथकली
(C) कथक
(D) मणिपुरी

=> Ans: (C) कथक

29➤ ‘माटी-अखौरा’ भारत के निम्नलिखित में से किस शास्त्रीय नृत्य से संबंधित है?
SSC CHSL 2020
(A) ओडिसी
(B) कथकली
(C) सत्त्रिया
(D) कथक

=> Ans: (C) सत्त्रिया

30➤ ठुमरी संगीत निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली से संबंधित है?
SSC MTS 2022
(A) कथक
(B) कथकली
(C) भरतनाट्यम
(D) सत्रीया

=> Ans: (A) कथक

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top