GK Questions: Static GK Mock Test PYQ Series Part -12 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

SSC EXAM 24|7
0
प्रिय छात्रों,
अगर आप SSC, Bank, UPSC, Railway, या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो Static GK एक ऐसा सेक्शन है, जो कम समय में ज्यादा स्कोर देने का मौका देता है।आज के इस लेख में हम लेकर आए हैं Static GK Mock Test PYQ Series Part-12, जो आपके परीक्षा की तैयारी को और भी मजबूत बनाएगा। इस लेख में हमने Previous Year Questions (PYQs) को शामिल किया है, जो बार-बार पूछे गए हैं और भविष्य में भी महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

कोई भी प्रश्न में अगर आपको समस्या हो या फिर आपसे वो प्रश्न नहीं बन पाय तो उसका Screen shot लेकर Whatsapp Group में हमे भेज सकते है।

अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो नीचे दिए गए ग्रुप कोई Join कर ले 👇

Whatsapp Group Join Now
Telegram Channel Join Now


टेस्ट देने के लिए Start The Quiz पर क्लिक करें 👇

❇️भारत के प्रधानमंत्री व मंत्रिपरिषद्❇️न

Q ➤ 1. प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितना वर्ष होना चाहिए ?


Q ➤ 2. संसदीय शासन प्रणाली सबसे पहले किसे देश में लागू हुई थी ?


Q ➤ 3. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता  है ?


Q ➤ 4. योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?


Q ➤ 5. संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन करता  है ?


Q ➤ 6. प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?


Q ➤ 7. प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?


Q ➤ 8. सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले कौन थे ?


Q ➤ 9. भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किस व्यक्ति मे निहित होती है ?


Q ➤ 10. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?


Q ➤ 11. कितने प्रधानमंत्रियों की मौत अपने पद पर रहते हुए हुई है ?


Q ➤ 12. प्रधानमंत्री को पद की शपथ कौन दिलाता है ?


Q ➤ 13. कौन प्रधानमंत्री जिसने  एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला है ?


Q ➤ 14. जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?


Q ➤ 15. संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किस के पास होती है ?


Q ➤ 16. सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने थे ?


Q ➤ 17. लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है ?


Q ➤ 18. कौन से प्रधानमंत्री की नियुक्ति के वक्त वे किसी सदन मे सदस्य नहीं थे ?


Q ➤ 19. किस प्रधानमंत्री ने एक भी दिन संसद नही गए ?


Q ➤ 20. यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है ?


Q ➤ 21. संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं ?


Q ➤ 22. किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकता है ?


Q ➤ 23. संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान होता है ?


Q ➤ 24. मंत्रिमंडल का गठन करने वाला कौन होता है ?


Q ➤ 25. स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे ?


Q ➤ 26. मंत्रिपरिषद् के सदस्यों का शपथ कौन दिलाता है ?


Q ➤ 27. भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिक सदस्य कहां से लिये जाते हैं ?


Q ➤ 28. स्वतंत्र भारत के पहले प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे ?


Q ➤ 29. स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे ?


Q ➤ 30. क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य हो सकता है ?



Conclusion : –
मैं आशा करता हूं कि इस लेख आपके लिए फायदेमंद रही होगी। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आए। तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर किसी क्वेश्चन का आंसर आपको पूछना है।
तो भी हमें कमेंट जरुर करें। अनेक सुविधा के लिए आप हमारे टेलीग्राम व व्हाट्सएप चैनल को जरूर ज्वॉइन करें। अगर इस लेख में जो जानकारी दी है। वह अच्छी लगी हो। तो इस पोस्ट को five star जरूर देकर जाएं सबसे ऊपर की तरफ धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top