अगर आप SSC, Bank, UPSC, Railway, या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो Static GK एक ऐसा सेक्शन है, जो कम समय में ज्यादा स्कोर देने का मौका देता है।आज के इस लेख में हम लेकर आए हैं Static GK Mock Test PYQ Series Part-11, जो आपके परीक्षा की तैयारी को और भी मजबूत बनाएगा। इस लेख में हमने Previous Year Questions (PYQs) को शामिल किया है, जो बार-बार पूछे गए हैं और भविष्य में भी महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न
Q ➤ 1. खजुराहो के मंदिर कहाँ स्थित है ?
Q ➤ 2. बड़ा इमामबाड़ा कहाँ स्थित है ?
Q ➤ 3. बीजगणित के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान के लिए किसे जाना जाता है ?
Q ➤ 4. किस वृहद मंदिर की आरंभिक कल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन द्वितीय के राज्य काल में हुआ ?
Q ➤ 5. अमरावती बौद्ध स्तूप कहाँ है ?
Q ➤ 6. सलहर के युद्ध में मुगल सेना को किसने हराया ?
Q ➤ 7. सलहर का युद्ध कब हुआ था ?
Q ➤ 8. भारत का अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर (द्वितीय) का मकबरा कहाँ स्थित है ?
Q ➤ 9. अहमद शाह अब्दाली ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किए ?
Q ➤ 10. नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया ?
Q ➤ 11. शिवाजी के समय कितना राजस्व वसूला जाता था ?
Q ➤ 12. ‘आगरा की जामा मस्जिद’ का निर्माण किसने करवाया ?
Q ➤ 13. किस सिख गुरु ने फारसी भाषा में जफरनामा लिखा ?
Q ➤ 14. गुरु नानक का जीवन परिचय किस सिख गुरु ने लिखा ?
Q ➤ 15. औरंगजेब के शासन काल में बंगाल का नवाब कौन था ?
Q ➤ 16. शिवाजी की मृत्यु कब हुई ?
Q ➤ 17. औरंगजेब ने ‘बीबी का मकबरा’ का निर्माण कब करवाया ?
Q ➤ 18. सामूगढ़ का युद्ध कब हुआ ?
Q ➤ 19. हैदर अली मैसूर के शासक कब बने ?
Q ➤ 20. नादिरशाह कहाँ का शासक था ?
Q ➤ 21. माधवराव नारायण पेशवा कब बने ?
Q ➤ 22. गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की नींव कब डाली ?
Q ➤ 23. किस गुरु ने विद्रोही मुगल राजकुमार की सहायता धन व मन से की थी ?
Q ➤ 24. सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ ?
Q ➤ 25. फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना ?
Q ➤ 26. भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है ?
Q ➤ 27. किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे ?
Q ➤ 28. ‘आदिग्रंथ’ का समायोजन किसने किया था ?
Q ➤ 29. मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है ?
Q ➤ 30. मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है ?
Q ➤ 31. किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं ?
Q ➤ 32. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ?
Q ➤ 33. सबसे अधिक तीव्रता की ध्वनि कौन उत्पन्न करता है ?
Q ➤ 34. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?
Q ➤ 35. 'टाइपराइटर' (टंकण मशीन) के आविष्कारक कौन हैं ?
Q ➤ 36. सिरका को लैटिन भाषा में क्या कहा जाता है ?
Q ➤ 37. कपड़ों से जंग के धब्बे हटाने के लिये किसका प्रयोग किया जाता है ?
Q ➤ 38. गन्ने में 'लाल सड़न रोग' किसके कारण उत्पन्न होता है ?
Q ➤ 39. आम का वानस्पतिक नाम क्या है ?
Q ➤ 40. कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला 'चिकोरी चूर्ण' किससे प्राप्त होता है ?
Q ➤ 41. सूर्योदय का देश किसे कहा जाता है ?
Q ➤ 42. बांग्लादेश की राजधानी कहाँ है ?
Q ➤ 43. रिक्शा सबसे पहले किस देश में चली थी ?
Q ➤ 44. वानखेड़े स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
Q ➤ 45. कर्नाटक का रत्न किसे कहा जाता है ?
Q ➤ 46. वह कौन सा प्रथम सुल्तान था जिसने इक्ता के बदले सिपाहियों को वेतन देना प्रारंभ किया ?
Q ➤ 47. किन दो धर्म विश्वास करते हैं कि कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धांत सही है ?
Q ➤ 48. छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक करने वाला पण्डित गंगा भट्ट कहां का निवासी था ?
Q ➤ 49. लाल कुंवर नाम की वेश्या किस मुगल शासक के राजकाज में अति प्रभावशील थी ?
Q ➤ 50. किस सिख गुरु पर खुसरो को जहांगीर के विरुद्ध विद्रोह में सहायता करने का आरोप लगाया गया था ?
Q ➤ 51. पतंजलि द्वारा लिखा गया " महाभाष्य " निम्नलिखित में से किस पुस्तक पर लिखी गई टीका हैं ?
Q ➤ 52. दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस मंत्रालय की और से दिया जाता हैं ?
Q ➤ 53. समुद्र के जल में लवण की औसत मात्रा क्या होती है ?
Q ➤ 54. ब्लड ग्रुप की खोज किसने की ?
Q ➤ 55. कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस कौन सी है ?
Q ➤ 56. कोयले की खदान में विस्फोट करने वाली गैस प्रायः कौन सी होती है ?
Q ➤ 57. मोटर कार के धुएं से मानसिक रोग पैदा करने वाला प्रदूषक का नाम क्या है ?
Q ➤ 59. किस बीमरी में रक्त में सर्करा का स्थर बढ़ जाता है ?
Q ➤ 60. विकासशील देशों में कितने % भाग पर कृषि की जाती है ?
मैं आशा करता हूं कि इस लेख आपके लिए फायदेमंद रही होगी। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आए। तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर किसी क्वेश्चन का आंसर आपको पूछना है।
तो भी हमें कमेंट जरुर करें। अनेक सुविधा के लिए आप हमारे टेलीग्राम व व्हाट्सएप चैनल को जरूर ज्वॉइन करें। अगर इस लेख में जो जानकारी दी है। वह अच्छी लगी हो। तो इस पोस्ट को five star जरूर देकर जाएं सबसे ऊपर की तरफ धन्यवाद।