18-21 February 2025 – Current Affairs Today
Q ➤ हाल ही किस समूह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के 20 स्कूल खोलने के लिए 2000 करोड़ देने की घोषणा की है?
Q ➤ पंकज आडवाणी किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?
Q ➤ टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 के अनुसार, किसे भारत का ‘सबसे प्रतिष्ठित’ संस्थान नामित किया गया है?
Q ➤ संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के पहले भारतीय मूल के निदेशक कौन बने?
Q ➤ भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन हैं जिनका कार्यकाल मार्च 2027 तक बढ़ा दिया गया है?
Q ➤ एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 11,000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज़ खिलाड़ी कौन बने है?
Q ➤ पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
Q ➤ हाल ही किस राज्य सरकार ने तंबाकू, गुटखा, पान मसाला के उत्पादन, वितरण, बिक्री और भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है?
Q ➤ निम्नलिखित में से किस तारीख को “विश्व सामाजिक न्याय दिवस” मनाया जाता है?
Q ➤ विदेश मंत्री एस. जयशंकर दक्षिण किस देश में G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे?
Q ➤ निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा ‘प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2025’ का आयोजन किया जा रहा है?
Q ➤ हाल ही में भारत के चुनाव आयुक्त के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
Q ➤ हाल ही में ओपेक+ में कौन-सा देश शामिल हुआ है?
Q ➤ कौन देश जुलाई, 2025 में अगले “ब्रिक्स शिखर सम्मेलन” की मेजबानी करेगा?
Q ➤ हाल ही में किसने “पृथ्वी पर सबसे स्मार्ट AI” Grok 3 के लॉन्च की घोषणा की है?
Q ➤ हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किस देश में आयोजित 8 वें हिंद महासागर सम्मेलन में भाग लिया?
Q ➤ हाल ही में लॉन्च “नक्शा प्रोग्राम” किसके सर्वेक्षण के लिए एक वर्षीय पायलट कार्यक्रम है?
Q ➤ 2024 में दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला खिलाड़ी कौन है?
Q ➤ हालिया एक अध्ययन के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने का दिल्ली-एनसीआर के PM2.5 में कितना योगदान है?
Q ➤ फरवरी 2025 में ब्रह्मपुत्र पर अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन (IWT) टर्मिनल का उद्घाटन कहाँ किया गया?
Q ➤ फरवरी 2025 में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री कौन बने?
Q ➤ हाल ही में भारत और किस देश ने “ट्रस्ट पहल” की शुरुआत की है?
Q ➤ कतर के अमीर कौन हैं जिन्होंने 17 से 18 फरवरी, 2025 तक भारत का दौरा किया?
Q ➤ नई दिल्ली में 16 से 25 फरवरी, 2025 तक आयोजित आदि महोत्सव 2025 का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
Q ➤ आईपीएल के 18वें संस्करण का ग्रैंड फिनाले 25 मई, 2025 को कहाँ आयोजित किया जाएगा?
Q ➤ कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य, जो हाल ही में चर्चा में था, किस राज्य में स्थित है?
Q ➤ लॉजिस्टिक्स परफॉरमेंस इंडेक्स के अनुसार, भारत अंतर्राष्ट्रीय शिपमेंट श्रेणी में वैश्विक रैंकिंग में किस स्थान पर है?
Q ➤ हाल ही में किसे फॉरवर्ड फास्टर सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है?
Q ➤ भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Q ➤ भारत सरकार द्वारा लांच की गयी “एआई फॉर एंटरप्रेन्योरशिप पहल” के तहत कितने लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है?
Q ➤ हाल ही में यूके में मानद नाइटहुड की उपाधि से किसे सम्मानित किया गया है?
Q ➤ 5वीं बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास ‘कोमोडो’ का आयोजन कहां किया जा रहा है?
Q ➤ किस केन्द्रीय मंत्री ने एक दिवसीय सम्मेलन – ‘अपशिष्ट पुनर्चक्रण और जलवायु परिवर्तन 2025’ का उद्घाटन किया?
Q ➤ दूरसंचार विभाग (डीओटी) बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
Q ➤ जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में 22 फरवरी को होने वाले खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के दूसरे और अंतिम चरण को क्यों स्थगित कर दिया गया?
Q ➤ मत्स्य-6000 क्या है, जिसने फरवरी 2025 में बंदरगाह पर सफलतापूर्वक पानी के अंदर परीक्षण पूरा किया?
मैं आशा करता हूं कि इस लेख आपके लिए फायदेमंद रही होगी। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या आए। तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर किसी क्वेश्चन का आंसर आपको पूछना है।
तो भी हमें कमेंट जरुर करें। अनेक सुविधा के लिए आप हमारे टेलीग्राम व व्हाट्सएप चैनल को जरूर ज्वॉइन करें। अगर इस लेख में जो जानकारी दी है। वह अच्छी लगी हो। तो इस पोस्ट को five star जरूर देकर जाएं सबसे ऊपर की तरफ धन्यवाद।