General Intelligence For CGL, CHSL, MTS, CPO: Quiz 13

SSC EXAM 24|7
0
दोस्तों, हम आपके लिए एक बार फिर से कुछ Reasoning Questions लेकर आए हैं। इस तरह के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, UPSC, RRB, Railway, Defense या अन्य कई परीक्षाओं में पूछें जाते हैं। Reasoning सेक्शन में ज्यादातर वर्बल, नॉन वर्बल और लॉजिकल से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। ये प्रश्न अकसर परीक्षाओं में घुमा फिरा कर पूछे जाते हैं। अगर आप भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह बात आप भली-भांति जानते होगें की इस तरह के प्रश्न कितने महत्वपूर्ण होते हैं। यहां पर कुछ Reasoning Questions दिए हुए हैं। आप इन प्रश्नों की मदद से अपने परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
यहां से आप Calendar MCQ (कैलेण्डर ) के महत्वपूर्ण प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट हिन्दी में लगाए। जिसमे Calendar MCQ (कैलेण्‍डर) रीजनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions) को शामिल किया गया है।

1. 10 जनवरी को सोमवार था तो 22 जनवरी को क्या होगा।

  1. शनिवार
  2. शुक्रवार
  3. मंगलवार
  4. बुधवार

Answer is A

10 जनवरी से 22 जनवरी तक कुल दिनों की संख्‍या= 22 - 10 = 12 दिन, 12 में 7 का भाग देने पर शेषफल 5 आता है, अत: सोमवार से 5 दिन आगे बढेने पर शनिवार आएगा

2. यदि किसी महीने की 2 तारीख रविवार को पड़ती है, तो इस माह की 19 तारीख से पहले कौनसा दिन होगा ?

  1. बुधवार
  2. मंगलवार
  3. गुरुवार
  4. सोमवार

Answer is B

2 तारीख से 19- 1 = 18 तारीख तक कुल दिनों की संख्‍या = 18- 2= 16 दिन, 16 में 7 का भाग देने पर शेषफल 2 आता है, अत: रविवार से 2 दिन आगे बढने पर मंगलवार आएगा

3. यदि जनवरी का 12वां दिन गुरु वार से चार दिन पहले है, तो माह का 21वां दिन कौनसा दिन होगा ?

  1. मंगलवार
  2. शुक्रवार
  3. रविवार
  4. सोमवार

Answer is A

गुरूवार से चार दिन पहले रविवार आता है अत: 12 तारीख को रविवार होगा तथा 21 तारीख तक कुल दिनों की संख्‍या = 21 - 12 = 9 दिन 9 में 7 का भाग देने पर शेषफल 2 आता है, अत: रविवार से 2 दिन आगे बढने पर मंगलवार आएगा

4. यदि 5 तारीख सोमवार से दो दिन बाद है तो उसी महीने की 19 तारीख को कौन-सा दिन होगा ?

  1. बृहस्पतिवार
  2. बुधवार
  3. मंगलवार
  4. सोमवार

Answer is B

सोमवार से दो दिन बाद बुधवार आता है अत: 5 तारीख को बुधवार होगा तथा 19 तारीख तक कुल दिनों की संख्‍या = 19 - 5 = 14 दिन, 14 में 7 का भाग देने पर शेषफल 0 आता है, अत: 19 तारीख को बुधवार ही होगा

5. यदि किसी महिने के शुरु होने से चार दिन पहले बुधवार पड़ता है, तो अगले महिने की 12 तारीख को क्या वार होगा।

  1. गुरुवार
  2. बुधवार
  3. मंगलवार
  4. शनिवार

Answer is A

महीने के शुरू होने से चार दिन पहले तथा अगले महीने की 12 तारीख तक कुल दिनों की संख्‍या 3+ 12 = 15 दिन, 15 में 7 का भाग देने पर शेषफल 1 आता है, अत: बुधवार से 1 दिन आगे बढने पर गुरूवार आएगा

6. परसों किरण का जन्मदिन है। अगले सप्ताह इसी दिन शिवरात्रि है। आज सोमवार है। बताइए कि शिवरात्रि के बाद कौनसा दिन पड़ेगा

  1. शुक्रवार
  2. शनिवार
  3. गुरुवार
  4. बुधवार

Answer is C

आज सोमवार है तो परसों बुधवार होगा जिस दिन शिवरात्रि भी है, अत: शिवरात्रि से अगले दिन गुरूवार होगा

7. परसों मेरा जन्मदिन है, अगले सप्ताह उसी दिन एक त्यौहार है, आज रविवार है, त्यौहार के ठीक बाद कौनसा दिन होगा ?

  1. मंगलवार
  2. रविवार
  3. बुधवार
  4. गुरुवार

Answer is C

आज रविवार है तो परसों मंगलवार होगा और प्रश्‍नानुसार मंगलवार के दिन ही त्‍यौहार होगा तो मंगलवार के ठीक अगले दिन बुधवार होगा

8. नौ दिन पहले मोहिनी सिनेमा देखने गई। वह केवल गुरुवार को ही सिनेमा देखने जाती है। आज सप्ताह का कौनसा दिन है ?

  1. शनिवार
  2. गुरुवार
  3. रविवार
  4. मंगलवार

Answer is A

आज के दिन और मोहिनी के सिनेमा देखने वाले दिन में नौ दिन का अंतर है जिसमें 7 का भाग देने पर 2 शेष आता है, अत: गुरूवार से दो दिन आगे बढने पर शनिवार आएगा

9. यदि 1 अक्टूबर को रविवार है तो 1 नवंबर को क्या होगा ?

  1. सोमवार
  2. मंगलवार
  3. बुधवार
  4. शुक्रवार

Answer is C

1 अक्‍टूबर से 1 नवंबर तक कुल दिनों की संख्‍या = 30 + 1= 31 दिन, 31 में 7 का भाग देने पर शेषफल 3 आता है, अत: रविवार से 3 दिन आगे बढने पर बुधवार होगा

10. यदि साधारण वर्ष में 14 फरवरी रविवार के तीन दिन बाद पड़ती है तो मार्च की 14 तारीख को सप्ताह को कौन सा दिन होगा ?

  1. बुधवार
  2. मंगलवार
  3. सोमवार
  4. रविवार

Answer is A

साधारण वर्ष में फरवरी तथा मार्च का कैलेण्‍डर समान होता है, अत: यदि 14 फरवरी के तीन दिन बाद अर्थात् बुधवार को है, तो 14 मार्च को भी बुधवार ही होगा

11. शनिवार को गणतंत्रा दिवस के अवसर पर छुटटी थी, अगले महीने की 14 को भी पुनः छुटटी है शिवरात्रि के कारण, तो 14 को कौनसा दिन होगा

  1. गुरुवार
  2. शुक्रवार
  3. रविवार
  4. सोमवार

Answer is A

26 जनवरी से 14 फरवरी तक कुल दिनों की संख्‍या = 5 + 14 = 19 दिन, 19 में 7 का भाग देने पर शेषफल 5 आता है, अत: 14 फरवरी को गुरूवार होगा

12. आज शुक्रवार है, पिछले सोमवार को तारीख 29 दिसम्बर 1975 थी, तो आज तारीख है

  1. 2 जनवरी 1976
  2. 3 जनवरी 1976
  3. 4 जनवरी 1976
  4. 5 जनवरी 1976

Answer is A

सोमवार से 4 दिन आगे चलने पर शुक्रवार आता है, अत: 29 दिसंबर से 4 दिन आगे बढने पर 2 जनवरी 1976 तारीख होगी

13. निम्न में कौन-सा लीप वर्ष नहीं है

  1. 2000
  2. 1900
  3. 2004
  4. 1600

Answer is B

1900 में 400 का पूरा-पूरा भाग नहीं जाता अत: यह वर्ष लीप वर्ष नहीं है

14. एक वर्ष के........ महीनों में 30 दिन होते है

  1. तीन
  2. चार
  3. पाँच
  4. सात

Answer is B

एक वर्ष में कुल चार माह ( अप्रैल, जून, सितंबर, नवंबर) 30 दिन के होते है जिनमें विषम दिनों की संख्‍या 2 होती है

15. वर्ष 2010 तथा 2012 में कुल दिनों की संख्या कितनी थी ?

  1. 730
  2. 729
  3. 731
  4. 732

Answer is C

वर्ष 2010 में कुल 365 दिन तथा 2012 में कुल दिन 366 होंगे अत: इनका योग 731 होगा

16. वर्ष 1988 में स्वतंत्राता दिवस बुधवार को मनाया गया। वर्ष 1989 में यह किस दिन मनाया गया ?

  1. सोमवार
  2. शुक्रवार
  3. गुरुवार
  4. मंगलवार

Answer is C

15 अगस्‍त 1988 से 18 फरवरी 1989 तक 1 साधारण वर्ष होगा जिसमें विषम दिनों की संख्‍या 1 होगी, अत: बुधवार से 1 दिन आगे बढने पर गुरूवार होगा

17. यदि वर्ष 1999 में पहली जनवरी को मंगलवार है, तो पहली जनवरी, 2000 को कौनसा दिन होगा ?

  1. मंगलवार
  2. गुरुवार
  3. शुक्रवार
  4. बुधवार

Answer is D

साधारण वर्ष जिस दिन प्रारंभ होता है उसी दिन समाप्‍त होता है, यदि 1 जनवरी 1999 को मंगलवार है तो 31 दिसंबर 1999 को मंगलवार ही होगा, अत: 1 जनवरी 2000 को बुधवार होगा

18. P, Q, R और S चार क्रमानुसार महिने हैं जिनमें P और S में तीस दिन है। S कौन सा महिना है ?

  1. अप्रैल
  2. जून
  3. सितम्बर
  4. नवम्बर

Answer is C

प्रश्‍नानुसार यदि P तथा S में 30 दिन है तो P के बाद 31 दिन का माह तथा S से पहले भी 31 दिन का माह आएगा और लगातार 31 दिन के दो माह जुलाई और अगस्‍त होते है, अत: S सितंबर माह है

19. राध को याद है कि उसके पिता का जन्मदिन 16 मार्च के बाद लेकिन 21 मार्च के बाद नहीं है, जबकि उसके भाई महेश को याद है कि उसके पिताजी का जन्मदिन 19 मार्च के बाद, लेकिन 22 मार्च के पहले पड़ता है। उनके पिताजी का जन्मदिन मार्च की किस तारीख को पड़ता है

  1. 19
  2. 20
  3. 21
  4. none

Answer is B

राधा के अनुसार जन्‍मदिन 16 मार्च के बाद तथा 21 मार्च से पहले है, अर्थात् 17, 18, 19 या 20 मार्च को जन्‍मदिन होगा, जबकि महेश के अनुसार 19 मार्च के बाद किन्‍तु 22 मार्च के पहले हैा अत: दोनों के कथनों की तुलना करने पर 20 मार्च को जन्‍मदिन होगा

20. 2 अक्टूबर 1869 को क्या वार था ?

  1. शुक्रवार
  2. बुधवार
  3. सोमवार
  4. शनिवार

Answer is D

सूत्र = दिन + माह + वर्ष + लीप वर्ष + शताब्‍दी / 7
= 2+1+69+17+2 /7 = 91/7
91 में 7 का भाग देने पर शेषफल 0 आता है और 0 का कोड शनिवार है अत: 2 अक्‍टूबर 1869 को शनिवार था

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top