Simple and Compound Interest Questions in Hindi

SSC EXAM 24|7
0
दोस्तों,Simple and compound interest Related Question of Maths in Hindi सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं में विभिन्न तरह के गणित के सवाल पूछे जाते है जिनमे से Simple and compound interest संबंधित प्रश्न (Math औसत Trick) अवश्य पूछे जाते है ! परीक्षाओं में जिस तरह के प्र्श्न पूछे जाते उन प्रश्नो पर आधारित कुछ प्रश्न नीचे दिए गए है जिससे की आपको ये पता चल सके की प्रतियोगिता परीक्षाओं में Simple and compound interest संबंधित प्रश्नो का प्रकार क्या होता है , किस तरह के सवाल पूछे जाते है उनका कठिनाई स्तर क्या होता है ! नीचे दिए गए प्रश्नो का अध्ययन करने से आपको आयु संबंधित सवालों को परीक्षा में हल करने में आसानी होगी ! उदाहरण के रूप में नीचे कुछ प्रश्न हल सहित दिए गए है !
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए Maths से जुड़े कुछ प्रश्न जो कि SSC के Previous year में पूछे गए प्रश्नों को लेकर आए हैं प्रत्येक प्रश्न के लिए आपको 50 सेकंड का समय दिया जाएगा इससे आप अपनी स्पीड और उसके साथ साथ अपने Accuracy का भी जांच कर सकते हैं

गणित


साधारण व चक्रवृद्धि ब्याज

  • आपके पास प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देने के लिए 30 सेकंड होंगे। 
  • इस टेस्ट को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती होती है तो कमेंटबॉक्स में हमे इससे अवगत कराएं।



Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top