Reasoning : Blood Relation Practice quiz-2 in Hindi

नमस्कार साथियों आपका स्वागत है उम्मीद करता हूँ आप सभी ठीक होगे और आप सभी के Support से में भी ठीक हुँ।Blood relation question in hindi ( ब्लड रिलेशन क्वेश्चन इन हिंदी ): ब्लड रिलेशन क्वेश्चन आपको सभी प्रतियोगिता परीक्षा में हल करने को मिलते है। यदि आप रिश्ता संबंधी प्रश्न का अच्छे से अभ्यास कर लेते है तो आपका मार्क्स इस टॉपिक से निश्चित हो जाएगा। यहाँ रक्त संबंधी प्रश्न उत्तर को अभ्यास के लिए दिया जा रहा है। इसमें से अधिकांश previous year question है। रक्त से संबंधित प्रश्न कई प्रकार से पूछे जाते जैसे -कोडेड ब्लड रिलेशन, श्रृंखला प्रश्न आदि।


Join Here – Now you can join our Telegram Channel to get new PDF and other Study Material!


1. A तथा B दोनों C के बच्‍चे है, यदि C,A का पिता है परन्‍तु B, C का बेटा नहीं है तो B का C से संबंध है ?

  1. बहिन
  2. भाई
  3. बेटा
  4. बेटी

Answer is D

एक ही पिता के बच्‍चे है, यदि बेटा नहीं तो बेटी है

2. B, A के पिता है तथा B, C के पति का बेटा है तो C, A की क्‍या लगती है

  1. दादी
  2. मां
  3. चाची
  4. नानी

Answer is A

माना, मैं B हूं तथा मैं A का पिता हूं, मैं C के पति का बेटा हूं अर्थात् C मेरी मां हैा वह मेरे बेटे की दादी हुई

3. N, M की माँ है, M, 0 की बहन हे तथा P, M का पति हे, तो P, N का क्या लगता है ?

  1. बेटा
  2. दामाद
  3. पूत्र-वधू
  4. लडकी

Answer is B

माना मैं P हूं मेरी पत्नी M जिसकी मां N है, तो में N का दामाद हुआ।

4. A,B का बेट है। B, C की बेटी है। C, D का पति है। D, E की मां है। E, A का क्‍या लगता हे?

  1. मामा या मौसी
  2. नानी
  3. चाचा या बूआ
  4. बहन

Answer is A

माना मैं A हूं, मेरी मां B मेरे नाना C की बेटी है तथा D मेरी नानी है जो E की मां भी है। अत: E मेरा मामा या मौसी में से कोई भी हो सकता हे।

5. R, B का भाई है R, I का पति है ।, D की मां है D, Y का भाई है B, Y का क्‍या लगता हे ?

  1. नाना
  2. चाचा
  3. भाई
  4. मामा

Answer is B

माना मैं E हूं तथा B का भाई हूँ अतः B मेरा भाई या बहिन होगी। मैं A का पति तथा D और Y का पिता हूँ। इस प्रकार B, Y का चाचा या बूआ हो सकते है। परन्तु बूआ विकल्पों मे नही हे अत: चाचा उत्तर हुआ।

6. Y एक पुरूष हे तथा X,Y का भाई है। M, X की बहन है। N, R का भाई है और R, Y की पुत्री है तब बतायें कि N का X क्या लगता है।

  1. चाचा
  2. पिता
  3. दादा
  4. मौसी

Answer is A

माना मैं Y हूं तथा X मेरा भाई व M मेरी बहिन है तथा E मेरी पुत्री है तथा N मेरा पुत्र हे। अतः मेरा भाई मेरे बेटे N का चाचा हे।

7. A व B भाई-भाई है, तथा C व D परस्पर बहनें हैं। यदि A का लड़का D का भाई है तो B और C में क्‍या सम्बन्ध हे?

  1. पिता
  2. भाई
  3. दादा
  4. चाचा

Answer is D

माना मै हूं A, B मेरा भाई है, D व C मेरी पुत्रियां है तो B, मेरी पुत्री C का चाचा लगेगा।

8. एक न्यायधीश का पुत्र वकील है एवं वकील का पिता डॉक्टर है। न्यायधीश का वकील से क्‍या संबंध हे ?

  1. बहन
  2. चाचा
  3. माता
  4. none

Answer is C

वकील के पिता डॉक्टर है और वकील न्यायधीश का भी पुत्र है, तो निश्चित रुप से न्यायधीश वकील की माँ होगी।

9. यदि A,C का पुत्र है, C तथा Q आपस में बहनें हे, Z, Q की मां हे, P, Z का पुत्र है तो निम्न कथनों में कौन सही है ?

  1. Q, A की दादी है
  2. P, A का मामा हे
  3. C और P बहिने है
  4. P व A भाई है

Answer is B

माना कि A मैं हूं तो C मेरी मां है तथा Q मौसी हे। इसी प्रकार Z मेरी नानी है। P मेरी नानी का बेटा अर्थात्‌ मेरा मामा हुआ।

10. A, B का भाई है। C, D की पत्नी है जो A का पिता है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन निश्चित रूप से सही नहीं हो सकता ?

  1. D, B का पिता है
  2. B, C का पुत्र है
  3. C, B की माँ है
  4. D, C का पति है

Answer is B

यहां A, B का भाई है (दिया है ) अतः A पुल्लिंग है परन्तु B का लिंग भेद नहीं किया गया। अत: यह बताना कठिन है कि B, C की पुत्री हे या पुत्र।

11. एक औरत की ओर इशारा करते हुए एक लड़की ने कहा, “वह मेरे पिता के अकेले पुत्र की दादी की पुत्र-वधु है।। औरत लड़की से किस प्रकार संबंधित हे ?

  1. भाभी
  2. माँ
  3. सासु माँ
  4. चाची

Answer is B

प्रश्नानुसार लड़की के पिता का इकलोता पुत्र लड़की का भाई होगा ओर भाई की दादी की पुत्रवधु लड़की की माँ होगी

12. विनित एक औरत की ओर इशारा करता हुए कहता है कि ये मेरे दादा के इकलौते पुत्र की पुत्री है तो विनित उस औरत का क्‍या लगता है।

  1. भाई
  2. चाचा
  3. भतीजा
  4. चचेरा भाई

Answer is A

विनित के दादा का इकलौता पुत्र विनीत का पिता हुआ, जिनकी पुत्री विनीत की बहन हुई, अत: विनीत उस औरत का भाई है

13. एक पुरुष का परिचय करवाते हुए एक महिला कहती है “इनकी पत्नी मेरे पिता की इकलौती पुत्री है' तो वह व्यक्ति उस महिला का क्‍या लगता है?

  1. भाई
  2. भतीजा
  3. पति
  4. भॉंजा

Answer is C

महिला के पिता की इकलौती पुत्री स्‍वयं महिला हुई तथा वह उस व्‍यक्ति की पत्‍नी हुई, अत: वह व्‍यक्ति उस महिला का पति हुआ

14. किसी युवती की ओर ईशारा करते हुए, एक पुरूष ने कहा “इनके इकलौते भाई का पुत्र मेरी पत्नि का भाई हे' वह युवती उस पुरूष से कैसे संबंधित है ?

  1. मौसी
  2. दादी
  3. सास
  4. ससुर की बहन

Answer is D

युवक की पत्नि का भाई युवक का साला होगा जो उस स्त्री के भाई अर्थात्‌ पुरुष के ससुर की बहन होगी।

15. एक लड़की की ओर ईशारा करते हुए, अभिषेक ने कहा कि “यह लड़की मेरे पिता की इकलौती संतान की पुत्री है' तो अभिषेक की पत्नि का उस लड़की से क्‍या संबंध हे ?

  1. पुत्री
  2. माता
  3. चाची
  4. बहन

Answer is A

अभिषेक के कथनानुसार वह लड़की उसके पिता की इकलोती संतान अर्थात्‌ स्वंय की पुत्री होगी।

16. एक लड़के के चित्र की ओर ईशारा करते हुए सुरेश ने कहा “वह मेरी माता के इकलौते पुत्र का पुत्र है' सुरेश का उस लड़के से क्‍या संबंध हे?

  1. भाई
  2. चाचा
  3. चचेरा भाई
  4. पिता

Answer is D

सुरेश के कथनानुसार उसकी माता का इकलोता पुत्र वह स्वंय होगा ओर वह लड़का उसका पुत्र होगा तो सुरेश उसका पिता होगा।

17. एक लड़की ने एक लड़के का परिचय कराते हुए कहा कि “यह मेरे चाचा के पिताजी की पुत्री का बेटा है' लड़के का लड़की से क्या संबंध हे

  1. भाई
  2. भतीजा
  3. चाचा
  4. दामाद

Answer is A

लड़की के चाचाजी का पिता लड़की का दादा हुआ और दादा की पुत्री उस लड़की की बुआ हुई। बुआ का पुत्र उसका भाई होगा।

18. एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए, एक आदमी ने एक महिला से कहा “उसकी माँ तुम्हारे पिता की इकलौती बेटी है | बताए कि उस महिला का उस व्यक्ति से क्‍या संबंध हे ?

  1. बेटी
  2. बहन
  3. माता
  4. none

Answer is C

महिला के पिता की इकलोती बेटी महिला स्वंय होगी जो प्रश्नानुसार उस व्यक्ति की माँ है, तो वह महिला उस व्यक्ति की माँ है।

19. राहुल मेरे पिता की पोती का पति है, तो मैं राहुल का-

  1. ससुर हूँ
  2. सास हूँ
  3. A या B
  4. none

Answer is A

मेरे पिता की पोती मेरी पुत्री होगी जिसका पति मेरा दामाद होगा और मैं उसका ससुर

20. सुधा की सास का एकमात्र पुत्र रमेश है, रमेश सुधा का-

  1. पति है
  2. पुत्र है
  3. ससुर है
  4. पिता है

Answer is A

सुधा की सास का एकमात्र पुत्र सुधा का पति होगा